अजमेर। सिन्धी समाज महासमिति की ओर से छात्रावृति वितरण समारोह में 111 बच्चों को करीब 1 लाख 50 हजार रुपए की नकद छात्रवृति का वितरण स्वामी कॉम्पलैक्स में किया गया।
इस कार्यक्रम में 77 छात्राओं को छात्रवृति भी दी गई। अतिरिक्त कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि बच्चों को अपने पढ़ाई के साथ-साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए।
हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, चाहे हमारी आर्थिक या अन्य परिस्थितियॉ कैसी भी हो हमारे जीवन का लक्ष्य बहुत ऊंचा है और हमारी शुरुआत बहुत छोटी है तो वह ज्यादा अच्छा है, क्योकि विषम परिस्थियों मे लडक़र आगे बढ़ते हैं तो सफलता उन्हें अवश्य मिलती है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा बहुत योजनाएं छात्राओं के लिए चलाई जा रही हैं। समाज के बन्धु आगे बढक़र उनका सहयोग कर सरकारी योजनाओं से लाभ दिलावें।