अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि खेल सुविधाओं मुहैया कराने के लिए के लिए प्राधिकरण गम्भीरता से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के विकास में तेजी आई है इसी क्रम में खेल सुविधाओं को भी विकास के साथ जोड़ा जाएगा। निकट भविष्य में चन्द्रवरदायी नगर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के अनुरूप जयपुर रोड अथिवा जनाना अस्पताल के समीप स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
वे सोमवार को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के तहत संस्कृति द स्कूल में तैराकी प्रतियेागिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्यअतिथि पद से बोल रहे थे।
उन्होंने संस्कृति द स्कूल के तरणताल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की खेल सुविधाओं से खेलों को नई दिशा मिलेगी। अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बने इस तरणताल पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन सीताराम गोयल, प्राचार्य लेफ्टीनेंट ए.के. त्यागी, प्रशिक्षक चंचल कुमार, आर.पी. शर्मा उपस्थित थे। इससे पूर्व आयोजन समिति के सदस्य विनीत लोहिया ने सभी अतिथीयों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।
तैराकी प्रतियोगिता के परिणाम
छात्र वर्ग में 17 वर्ष 100 मीटर फ्री स्टायल में प्रथम अभिषेक अग्रवाल, द्वितीय नीलेश केवलरमाणी, तृतीय कनिष्क रावत रहे। छात्रा वर्ग 14 वर्ष 100 मीटर फ्री स्टायल में प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय चित्रांशी श्रीवास्तव, तृतीय अंजली कुमावत रहे।
छात्र वर्ग 14 वर्ष 100 मीटर फ्री स्टायल में प्रथम सार्थक गोयल, द्वितीय प्रतीक, तृतीय आर्यन मेहता रहे। छात्र वर्ग 17 वर्ष 100 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम अभिषेक अग्रवाल, द्वितीय कनिष्क रावत, तृतीय अभ्यिुदय यादव रहे।
छात्रा वर्ग 14 वर्ष 100 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम अंजली कुमावत, द्वितीय चित्रांशी श्रीवास्तव, तृतीय आयाना माथुर रहे। छात्र वर्ग 14 वर्ष में 100 मीटर बैक स्ट्रोक प्रथम आर्यन मेहता, द्वितीय वेदांत, तृतीय अभय प्रताप सिंह रहे। छात्र वर्ग 17 वर्ष 100 मीटर ब्रीस्ट स्ट्रोक में प्रथम राज मीणा, द्वितीय अभ्यिुदय यादव, तृतीय ईश दत्ता रहे।
छात्र वर्ग 14 वर्ष 100 मीटर ब्रीस्ट स्ट्रोक में प्रथम अभय प्रताप सिंह, द्वितीय प्रतीक, तृतीय लवलेश रहे। 100 मीटर ब्रीस्ट स्टायल में प्रथम चित्रांश श्रीवास्तव, द्वितीय साक्षी सिंह, तृतीय शक्ति चौधरी रहे। छात्र वर्ग 17 वर्ष 100 मीटर बटरफ्लाय स्ट्रोक में प्रथम ईश दत्ता, द्वितीय ओजश दत्ता, तृतीय यश गोयल रहे।
50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम ईश दत्ता, द्वितीय ओजश दत्ता, तृतीय यश गोयल रहे। छात्र वर्ग 17 वर्ष 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम अभिषेक अग्रवाल, द्वितीय कनिष्क रावत, तृतीय यश गोयल रहे। छात्र वर्ग 14 वर्ष 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम वेदान्त, द्वितीय आर्यन मेहता, तृतीय ईशान कोटवाना रहे।
छात्र वर्ग 17 वर्ष 50 मीटर फ्री स्टायल में प्रथम नीलेश केवलरमाणी, द्वितीय रेहान माथुर, तृतीय अभ्युदय यादव रहे। छात्र वर्ग 14 वर्ष 50 मीटर फ्री स्टायल में प्रथम सार्थक गोयल, द्वितीय प्रतीक, तृतीय आर्यन मेहता रहे।
महाराजा दाहरसेन हॉकी प्रतियेागिता
महाराजा दाहरसेन हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम के एस्ट्रोट्रफ मैदार पर किया गया है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में मेयो कॉलेज, सेंटपॉल स्कूल एवं संस्कृति द स्कूल की टीमें भाग ले रही है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपमहापौर सम्पत सांखला ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों के विकास में नगर निगम का सहयोग सदैव रहेगा। आने वाले समय में यहां इस मैदान पर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।
उद्घाटन मैच में मेयो कॉलेज की बी टीम ने संस्कृति द स्कूल को 3-2 से हराया वहीं दूसरी ओर मेयो ए टीम ने सेंट पॉल स्कूल की बी टीम को 4-3 से हराया। फाइनल मुकाबला मंगलवार को शाम पां चबजे खेला जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंद कुमार शर्मा, विनीत लोहिया, कंवल प्रकाश, आर्य मण्डल के अध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद मोहन लालवानी, अटल शर्मा, गोविन्दराज आदि उपस्थित थे।
गायन प्रतियोगिता में देश भक्ति गीतों की गूंज
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति की ओर से आयोजित साप्ताहिक जयन्ती समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग और भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से संत करंवराम स्कूल में देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसमें मेरे देश की धरती सोना उगले…, जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिया…, जिये मुहिंजी सिन्ध… आदि गीत गाए। प्रथम वर्ग में नेहा करनाणी प्रथम, दुर्गेश कश्यप द्वितीय, जया झामनाणी तृतीय रही।
द्वितीय वर्ग में प्रथम लोकेश जोशी, द्वितीय कंचन महेश कुमार व तृतीय हर्षिता ठारवाणी और रिया मोनानी रहे। निर्णायक मण्डल में केवलराम, मोहन कोटवाणी, चन्द्र भगत थे। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या सरस्वती मूरजाणी, भगवान कलवाणी, खेमचन्द नारवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विजेता प्रतिभागियों को 24 अगस्त को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।