सिंगापुर। मिलान जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में सवार 240 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए, जब चांगी हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरते समय उसमें आग लग गई।
आग लगने पर विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उल्लेखनीय है कि चांगी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान के एक इंजन से खतरे का चेतावनी सूचक संदेश मिला था। जिसके बाद विमान को वापस चांगी हवाईअड्डे लाया जा रहा था।
सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के विमान एसक्यू-368 ने चांगी हवाईअड्डे से देर रात दो बजकर पांच मिनट पर मिलान के लिए उड़ान भरी थी। कुछ ही समय बाद विमान के चालक ने उसके इंजन में खराबी की घोषणा की और विमान को वापस सिंगापुर के लिए मोड़ दिया।
एसआईए ने अपने एक बयान में कहा कि विमान एसक्यू-368 सिंगापुर से मिलान के लिए जा रहा था कि तभी इंजन ऑयल चेतावनी संदेश के कारण इसे वापस मोडऩा पड़ा। बयान के अनुसार, चांगी हवाईअड्डे पर सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर विमान के उतरने के दौरान विमान के दाएं इंजन में आग लग गई।
आपात सेवाओं की मदद से विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया और विमान में सवार सभी 222 यात्रियों और चालक दल के 19 सदस्यों को कोई चोट नहीं आई।
चांगी हवाईअड्डा प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया है कि वहां पहले से ही मौजूद हवाईअड्डा आपात सेवा दल ने आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया।