सिंगापुर। फिलीपींस की एक नौकरानी को यहां 15 महीने तक एक तरह से भूखा रखने के लिए एक सिंगापुर के एक दंपती को तीन सप्ताह और तीन महीने जेल की सजा दी गई है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
उल्लेखनीय है कि भूखा रखने के कारण नौकरानी का वजन 49 किलाग्राम से घटकर 29 किलोग्राम हो गई थी। नौरानी को केवल रोटी और नूडल्स खाने के लिए दिया जाता था। इस घटना के खुलासा होने पर उस समय पूरे शहर में लोग हतप्रभ थे।
सिंगापुर के अधिकांश लोग पड़ोसी देशों की महिलाआं और पुरुषों को घरेलू कार्यों के लिए नौकरी पर रखते है और उनका दुरुपयोग कोई नई बात नहीं है। उक्त नौकरानी गॉविदान ने प्रवासी श्रमिक सहायता समूह की मदद से अप्रेल, 2014 में मामला दायर किया था।
पहले वह मदद की गुहार नहीं लगा पा रही थी, क्योंकि उसके नियोक्ता ने उसके मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिए थे। अदालत ने नियोक्ता लिम चोंग होंग और उनकी पत्नी चोंग सूइ फून को दोषी पाया।
अदालत ने होंग को तीन सप्ताह जेल और दस हजार डॉलर जुर्माना की सजा सुनाई है, जबकि उनकी पत्नी को तीन महीने जेल की सजा दी है।