मुंबई। सोशल मीडिया पर समाज में तनाव फैलाने जैसी बयानबाजी करने के आरोप में सायबर पुलिस ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। यह गिरफ्तारी आप नेता प्रीती शर्मा मेनन की शिकायत पर की गई।
चेन्नई में किसी इंजीनियर युवक की हत्या को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने द्विटर पर इस हत्याकांड में किसी जाति विशेष के आरोपी होने से सम्बंधित पोस्ट किया था।
अभिजीत के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने ऐतराज किया था, जिससे गुस्साए अभिजीत ने नाराजगी जताने वालों को फिर से द्विट करके भला बुरा कहा था। इस मामले की शिकायत 26 जुलाई को सायबर क्राइम में की गई थी।
उधर, जब इस मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आप नेता प्रीती शर्मा मेनन ने फिर से इस मामले की शिकायत सायबर क्राइम में की।
इस शिकायत के आधार पर शुक्रवार को सायबर क्राइम पुलिस ने अभिजीत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां उन्हें जमानत मिल गई।