Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
untold story : सिंगर किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood untold story : सिंगर किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां

untold story : सिंगर किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां

0
untold story : सिंगर किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां
Singer Kishore Kumar was married four times
Singer Kishore Kumar was married four times
Singer Kishore Kumar was married four times

रांची। खंडवा में चार अगस्त को जन्मे सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी का नाम रुमी देवी था। कुछ कारणों से किशोर और रुमा की शादी टिक नहीं सकीं और उनका तलाक हो गया।

इसके बाद किशोर कुमार ने मधुबाला से दूसरी शादी की। उनकी यह शादी भी नहीं चल पाई क्योंकि जल्द ही मधुबाला का निधन हो गया। किशोर कुमार की जिंदगी में मधुबाला की कमी को एक्ट्रेस योगिता बाली ने पूरी करने की कोशिश की पर यह शादी भी नहीं चल सकी।

योगिता बाली और किशोर का तलाक हो गया। इसके बाद किशोर कुमार की जिंदगी में आई लीना चंद्रावरकर। पर इस बार यह शादी इसलिए नहीं सफल हो सकी क्योंकि खुद किशोर कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया।