नई दिल्ली। प्रशंसक को थप्पड़ मारने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड के गायक मीका सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
मीका को दिल्ली के इंद्रपुरी थाने में पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद मीका को जमानत मिल गई है।
गौरतलब है कि 12 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान मीका सिंह ने एक डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था। मीका ने डॉक्टर को बदसलूकी और वहां मौजूद महिलाओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने पर थप्पड़ मारा था।
डॉक्टर को थप्पड़ मारने के जुर्म में मीका सिंह पर धारा 323, 326 और 327 के तहत केस दर्ज था। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले गायक मीका सिंह को नोटिस दिया था पर मीका पेश नहीं हुए जिसके बाद आज उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था।
मीका सिंह ने इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि यह घटना डॉक्टर के अशिष्ट व्यवहार के कारण हुई। कार्यक्रम के दौरान मैंने आग्रह किया कि महिलाएं आगे आ जाएं और पुरुष बाईं ओर चले जाएं ताकि महिलाएं और बच्चे भी इसका आनंद ले सकें। मैंने उससे करीब पांच बार कहा कि महिलाओं के बीच खड़े मत हो। वह शराब पिए था और मेरी बात नहीं सुन रहा था।
वहीं, दूसरी ओर डॉक्टर ने कहा था कि मीका मुझे दूसरी ओर जाने के लिए कह रहे थे लेकिन उनका तरीका बहुत अपमानजनक था। उन्होंने अपने बाउंसरों से मुझे मंच पर लाने के लिए कहा और वहां पर मुझसे बोले, तुम मेरी बात क्यों नहीं सुन रहे हो? और मीका ने मंच पर ही मुझे थप्पड़ जड़ दिया था ।