![एकल पट्टा प्रकरण : आरोपी पूर्व आईएएस जीएस संधु का कोर्ट में समर्पण एकल पट्टा प्रकरण : आरोपी पूर्व आईएएस जीएस संधु का कोर्ट में समर्पण](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/iasd.jpg)
![Single strap case : former IAS GS Sandhu finally surrender in court](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/iasd.jpg)
जयपुर। चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में आरोपी बनाए गए पूर्व आईएएस अधिकारी जी.एस.संधु ने गुरूवार को एसीबी कोर्ट में समर्पण कर दिया।
संधु पिछले वर्ष 30 सितम्बर को उनके रिटायरमेंट के बाद से ही उनकी लापता चल रहे थे। कोर्ट ने संधु को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। निजी रीयल एस्टेट कम्पनी के पक्ष में नियमों का उल्लंघन कर एकल पट्टा जारी कराने के मामले में पिछले सितम्बर से उन्हें तलाश रही थी।
इस बीच उन्होंने अपनी गिरफ्तारी टालने के लिए कोट का सहारा भी लिया। एसीबी ने इस मामले में पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया था और संधु की तलाश लगातार जारी थी।
उन्होंने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन यह अर्जी खारिज हो गई और इसके बाद संधु के पास समर्पण करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। यही कारण रहा कि गुरूवार सुबह उन्होने एसीबी कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
कोर्ट ने सुनवाई कर संधु को 25 तक जेल भेज दिया है। एसीबी पूरे मामले की जांच कर कोर्ट में पेश कर चुकी है और सम्भवत इसीलिए संधु को सीधे जेल भेजा गया है। माना जा रहा है कि अब एसीबी संधु को प्रोडक्शन वारंट के जरिए पूछताछ के लिए बुला सकती है।