सिंगरौली। जाको राखे साइयां, मार सके न कोई.. यह कहावत सिंगरौली जिले की घटना पर पूरी तरह फिट बैठती है। जहां 300 फीट गहरे गड्ढे में गिरा बच्चा सुरक्षित बाहर निकाला गया है, उसे किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।
बतादें कि जिले के माड़ा तहसील के ग्राम-बहेरी खुर्द निवासी बबुन्दर बैस का एक बच्चा खेलते-खेलते अचानक घर के समीप खोदे गए बोरवेल में गिर गया। बच्चे की उम्र महज एक वर्ष है। घटना गुरुवार को शाम के लगभग 5 बजे की थी।
बताया जा रहा है कि बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में 40 फिट की गहराई पर जाकर फंस गया था, जहां रात भर फंसा रहा और शुक्रवार को सुबह बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
दूसरी तरफ, चिकित्सकों की विशेष मेडिकल टीम सहित एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत व बचाव दल भी रवाना हो गया।
कुछ समय के बाद एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर जिला प्रशासन की टीम व क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ तमाम ग्रामवासी रेस्क्यू आपरेशन दल के साथ सारी डटे रहे।