लंदन। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सच है, ब्रिटेन में एक फाइनेंसर की पत्नी तलाक लेने के बाद अरबपति होने जा रही है। एक स्थानीय अदालत ने उसके पक्ष में तलाक का फेसला सुनाते हुए 53 करोड़ डॉलर (33 अरब रूपए ) का मुआवजा देने का आदेश दिया है। इस तलाक को ब्रिटेन का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है।
कूपर हॉन हेज फंड प्रबंधक क्रिस हॉन (48) और जेमी कूपर हॉन 15 साल तक साथ रहने के बाद अलग हो गए थे। इन दोनों ने 70 करोड़ डॉलर की संपत्ति पर लड़ाई लड़ी।
हॉन ने अपनी पत्नी को एक चौथाई हिस्सा देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उसका तर्क था कि उनकी संपत्ति एक साझेदारी का परिणाम है।
इन दोनों की मुलाकात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोनों के 4 बच्चे भी हैं।
इन दोनों ने मिलकर विकासशील देशों में गरीबों की मदद के लिए चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन नामक परमार्थ संस्था की स्थापना की थी।
कानूनी सचिव और एक कार मैकेनिक के बेटे हॉन ने साल 2006 और 2011 के बीच कथित तौर पर लगभग एक अरब पाउंड दिए थे।
कल्याणकारी सेवा और अंतरराष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए उन्हें इस साल नाइट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। हॉन ने कोर्ट को बताया, लंबे समय से मैं अदभुत तौर पर धन बनाने वाला व्यक्ति रहा हूं।