सिरोही। उदयपुर में एसीबी के माध्यम से की गई अब तक की सबसे बडी ट्रेपिंग का कनेक्शन सिरोही से भी जुडा है। एसीबी पाली द्वितीय एएसपी अनराज पुरोहित ने बुधवार दोपहर को सिरोही पहुंचकर उदयपुर में ढाई करोड रुपये की रिश्वत के साथ पकडे रंगे हाथों पकडे गए खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत के सिरोही में स्थित पैतृक मकान पर भी छानबीन की।
पुरोहित ने डीजी के निर्देश पर पंकज गहलोत के सिरेाही स्थित पैतृक मकान पर दोपहर को छानबीन शुरू की गई। छानबीन के दौरान आरोपी खान विभाग के निदेशक के पुराना कलक्टर बंगले के सामने स्थित पैतृक मकान की अलमारी से अलग-अलग बैंकों के पांच पासबुकें मिली, जिसमें से एक पंकज गहलोत की पत्नी के नाम की पासबुक में सवा चार लाख रुपये तथा पंकज गहलोत की पासबुक से दो लाख सत्तर हजार रुपये की एंट्री मिली है। वहीं शेष तीन पासबुकें जो पंकज के भाइयों के नाम से है, उसमें बीस-बीस तीस-तीस हजार रुपये मिले हैं। पुरोहित ने बताया कि छानबीन के दौरान दो प्लाॅटों के दस्तावेज भी मिले हैं जिन पर मकान बने हुए हैं और इनकी कीमत भी लाखो में है ।
- Bhilwara
- City News
- Health
- India
- Jaipur
- Latest news
- Nation
- Politics
- Rajasthan
- Rajasthan Crime
- Rajasthan Political
- Sirohi
- Udaipur