सबगुरु न्यूज-सिरोही। अरविंद पेवेलियन एवं नवीन भवन के मैदानों पर 60 वीं राज्य स्तरीय हॉंकी 17 वर्ष- छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरेे दिन खेले गए विभिन्न मैचों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के सह संयोजक उप जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश्वर पुरोहित ने बताया कि मैदान न.ं 1, 2, 3 पर खेले गए मैचों में मेजबान सिरोही ने टोंक को 3-1, से जयपुर प्रथम ने बूंदी कोे 5-0 से, उदयपुर नेे जोधपुर को 1-0 से, अजमेर ने सीकर को 8-0 से, डुंगरपुर ने नागौर को 1-0 से, राजसंमन्द ने बूंदी को 5-0 से और बाडमेर ने पाली को 2-0 से पराजित किया।
वहीं शाम को प्रारम्भ हुए सुपर लीग मैचो में अलवर ने सिरोही को 6-0 से, अजमेर ने धौलपुर को 3-0 से, हनुमानगढ ने भीलवाडा को 2-1 से, तथा गंगानगर ने बाडमेर को 8-0 हराया।
उप जिला शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह ने बताया की प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को सवेरे होने वाले सुपर लीग मैचो में मैदान न. 1 पर प्रथम मैच अलवर व हनुमानगढ के मध्य, दूसरा मैच अजमेर व बाडमेर के मध्य तथा मैदान न.ं 2 पर प्रथम मैच सिरोही व भीलवाडा के मध्य, दूसरा मैच गंगानगर व धौलपुर के मध्य खेला जायेगा।
वहीं शाम को होने वाले सुपर लीग मैचो में मैदान नं 1 पर प्रथम मैच अलवर व भीलवाडा के मध्य एवं दूसरा मैच अजमेर व गंगानगर के मध्य तथा मैदान नं 2 पर प्रथम मैच सिरोही व हनुमानगढ के मध्य, दूसरा मैच धौलपुर बाडमेर के मध्य खेला जायेगा।
- Ajmer
- Bharatpur
- Bhilwara
- City News
- Headlines
- Hockey
- India
- Jaipur
- Jalore
- Jodhpur
- Kota
- Latest news
- Pali
- Rajasthan
- Sirohi
- Sports
- Udaipur
- झुंझुनू