सबगुरु न्यूज-सिरोही। मिट्टी का कर्ज कोई उतार तो नहीं सकता, लेकिन हां उसके लिए कुछ सकारात्मक सहयोग करके आत्मिक संतुष्टि जरूर हासिल कर सकता है। ये अनुभव कर सकता है कि हमने अपने पैतृक गांव देहात के विकास में कुछ योगदान किया है।
आमतौर पर विकास और रोजगार की मजबूरी में अपनी माटी से दूर गए लोगों के मन यह कसक जरूर रहती है कि काश उनका गांव भी विकास की राह पर कदमताल करे और इसके लिए प्रयास करने का उनकी नीयत भी होती है, लेकिन माध्यम नहीं होने से वह आगे नहीं आ पाते।
अब सिरोही जिला प्रशासन इस दूरी को मिटाने के लिए प्रवासियों को अपने गांव, कस्बे और शहर के विकास में योगदान का मौका मुहैया करवाने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन 25 जनवरी को दो दिवसीय प्रवासी सम्मेलन आयोजित करेगा।
प्रशासन सम्मेलन के माध्यम से प्रवासियों के लिए और प्रवासियों की ओर से किए जा सकने वाले कामों के संबंध में प्रवासियों व स्थानीय लोगों से सुझाव भी आमंत्रित कर रहा है। दो दिवसीय सम्मेलन में प्रथम दिन सम्मेलन होगा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, वहीं दूसरे दिन गणतंत्र दिवस पर प्रवासियों का सम्मान किया जाएगा।
जगाएंगे सहयोग का विश्वास
सिरोही के विकास में प्रवासियों के माटी के विकास में योगदान देने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने उनमें विश्वास जगाने की पहल की है। इसके लिए सम्मेलन के माध्यम से प्रवासियों में यह संदेश दिया जाएगा कि जिले में उनके गांव, कस्बा, तहसील के विकास में उनके सहयोग के लिए प्रशासन उनका हर संभव सहयोग करेगा। सम्मेलन के माध्यम से आधारभूत संरचना व आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ पर्यटन व उद्योग में जिले में निवेश के लिए भी इस सम्मेलन के माध्यम से प्रवासियों से चर्चा करेगा।
बताएंगे सरकारी योजनाएं
इस सम्मेलन के माध्यम से प्रशासन उन सरकारी योजनाओं की भी प्रवासियों से चर्चा करेगा, जिनके माध्यम से वह लोग जिले में विकास में अपना सहयोग दे सकते हैं।
इनका कहना है..
सिरोही के प्रवासियों को जिले के सहयोग में योगदान के लिए प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है कि वह यहां आकर जिले के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।
ओमप्रकाश विश्नोई
उपखण्ड अधिकारी, सिरोही।