सबगुरु न्यूज-सिरोही। मौसम विभाग के दावों के विपरीत सिरोही जिले में बारिश के मामले में सालाना औसत आंकडे को पार कर चुका है। सोमवार सवेरे आठ बजे तक सिरोही जिले में सालाना औसत की 107 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। यह बात अलग है कि सोमवार सवेरे तक आबूरोड, शिवगंज और पिण्डवाडा सालाना औसत तक नहीं पहुंच सके थे वहीं माउण्ट आबू में सालान औसत की 113 प्रतिशत, सिरोही में 124 और रेवदर में तो सालाना औसत की 143 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी थी।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सिरोही जिले का बारिश का सालाना औसत आंकडा 764.2 मिलीमीटर है। इसके विपरीत सोमवार सवेरे आठ बजे तक 817.51 प्रतिशत बारिश हो चुकी थी। सिरोही जिले में सर्वाधिक बारिश का आंकडा माउण्ट आबू का होता है। यह 1407 मिलीमीटर है, इसके विपरीत यहां पर सोमवार सवेरे तक 1586 प्रतिशत बारिश हो चुकी थी। वहीं रेवदर में सालाना औसत बारिश 600.1 मिलीमीटर के विपरीत 856 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी।
सिरोही में सालाना औसत बारिश 580.8 मिमी है इसके विपरीत यहां पर 718.6 मिमी, आबूरोड में 814.8 मिमी के विपरीत 685 मिमी, पिण्डवाडा में 729 मिमी के विपरीत 662.5 मिमी तथा शिवगंज में 452 मीलीमीटर के सालाना औसत बारिश के विपरीत 397 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।