सबगुरु न्यूज-सिरोही।सिरोही के निकट वेरविलपुर क्षेत्र में गुरूवार सुबह एम् आर ट्रेवल्स की जिस बस के यात्रियों की मौत हुई उस ट्रेवल्स को ये भी नहीं पता कि उसकी बस में कौन कौन सवार था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने सबगुरु न्यूज को बताया कि सड़क हादसे में मृतकों की पहचान की जा रही है। इसके लिए एम आर ट्रेवल्स के ऑफिस भी फोन किया था, लेकिन वहां से यही जानकरी मिली कि उनके पास यात्रियों की सूची नहीं है। उन्होंने दलील दी कि टिकट कोई और ले जाता है और यात्रा कौन करता है इसकी जानकारी नहीं रहती। एएसपी ने बताया कि मोबाइल, जेब में मिले सामान, पहचान पत्र आदि से जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकांश मृतक जोधपुर जिले के हैं।
-17 मजदूर, सभी सुरक्षित
इस बस में 17 तो मजदूर ही थे। इनके टिकट ठेकेदार ने करवाये थे। ये सभी सुरक्षित हैं। ये सभी टिकट एक ही व्यक्ति ने करवाये थे।
-पति और देवर दोनों की मौत
इस बस में एक महिला अपने पति और देवर के साथ यात्रा कर रही थी। इस हादसे में उसके पति और देवर दोनों की मौत हो गयी। महिला इस सूचना से अवसाद में है। पाली में उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गयी है।
सिरोही में भीषण सडक हादसा, बस-ट्रक भिडंत में 10 की मौत
https://www.sabguru.com/10-killed-as-bus-truck-collision-in-sirohi/
भीलवाडा में सडक हादसा : 13 की मौत, 40 घायल
https://www.sabguru.com/13-killed-40-injured-tractor-trolley-trailer-crash-bhilwara/