सिरोही। जिला निर्वाचन कार्यालय ने पशुपालन विभाग के करीब 92 कम्पाउंडरों की डयूटी पंचायतराज चुनाव के तीनों चरणों में लगा दी है, ऐसे में पहले से ही चिकित्सकों के अभाव से जूझ रहे पशुपालन विभाग के जिले में स्थित पशु चिकित्सालयों के इस दौरान बंद रहने और पशुओं के लिए जानलेवा बनने की स्थिति बन जाएगी।
2002 से ही थे नहीं लगाने के आदेश
पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और कम्पाउंडरों को इलेक्शन डयूटी में नहीं लगाने के आदेश चुनाव आयोग ने 23 अप्रेल, 2002 को जारी पत्रांक 464/2002-आईएनएसटी-पीएलएन-1 में सह आदेश दे दिए थे। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यह सूचना सभी जिला कलक्टरों को 6 मई 2002 के आदेश में दे दी थी।
आपात सेवा
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, जिला शाखा सिरोही के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि यह आपात सेवा है। जिले में आधे पशु चिकित्सालय पहले ही बंद हैं और चुनाव में डयूटी लगने से शेष पर भी ताले पड जाएंगे। जिले के पशुपालन विभाग के तकनीकी स्टाफ की डयूटी चुनाव में लगने से जिले में चलाया जा रहा फुट एण्ड माउथ डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम भी प्रभावित होगा और टीकाकरण नहीं हो पाएगा।