Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रेकिंग:कश्मीर में शहीद हुआ राजस्थान के सिरोही का सपूत – Sabguru News
Home Breaking ब्रेकिंग:कश्मीर में शहीद हुआ राजस्थान के सिरोही का सपूत

ब्रेकिंग:कश्मीर में शहीद हुआ राजस्थान के सिरोही का सपूत

0
ब्रेकिंग:कश्मीर में शहीद हुआ राजस्थान के सिरोही का सपूत
martyr ramesh kumar
martyr ramesh kumar
martyr ramesh kumar

सबगुरु न्यूज-जयपुर/सिरोही। जम्मु कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में सिरोही का एक सपूत शहीद हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि आर्मी में सेवारत सिरोही के युवक की मृत्यु की सूचना आई है। अनादरा थानाधिकारी को यह सूचना दी गई है।

 

अनादरा थानाधिकारी घेवरचंद राजपुरोहित ने सबगुरु न्युज को बताया कि नागाणी निवासी रमेशकुमार पुत्र बाबु जी कलबी की शनिवार को जम्मु कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में शहादत हो गई है। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को यहां पर लाया जाएगा। वह पिछले चार साल से आर्मी में सेवारत थे। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में आर्मी ने शुक्रवार से जबरदस्त एंटी टेरेरिस्ट आॅपरेशन चलाया हुआ है। इसमें शनिवार को ही आर्मी ने सात आतंकवादियों को ढेर किया है।