Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sirohians rush to here instead of atm after pm modi announcement
Home Breaking video…1000 और पांच सौ रुपये बंद होने पर एटीएम से ज्यादा यहां लगी भीड

video…1000 और पांच सौ रुपये बंद होने पर एटीएम से ज्यादा यहां लगी भीड

0
video…1000 और पांच सौ रुपये बंद होने पर एटीएम से ज्यादा यहां लगी भीड
account holder of pnb bank rush to money deposite kiosk on tuesday night to depositr bank note of 500 and 1000 denomination
account holder of pnb bank rush to money deposite kiosk on tuesday night to depositr bank note of 500 and 1000 denomination
account holder of pnb bank rush to money deposite kiosk on tuesday night to depositr bank note of 500 and 1000 denomination

सबगुरु न्यूज-सिरोही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मंगलवार को अचानक टीवी स्क्रीन पर उभरकर देश में 500 और 1000 के नोटों को मंगलवार रात बारह बजे बाद बंद करने के निर्णय सुनाने के बाद सिरोही में सबसे ज्यादा भीड जेल रोड पर उमडी।


यहां पर पंजाब नेशनल बैंक की एकमात्र ई-कियोस्क है। इस ई-कियोस्क के एटीएम मशीन से ज्यादा लम्बी लाईन रात को साढे नौ बजे मनी डिपोजिट कियोस्क पर लगी थी। यहां पर शहर के सुनार मोतीलाल सोनी, पूर्व उपसभापति प्रकाश प्रजापति, कॉस्मेटिक व्यवसायी दिलीप खण्डेलवाल समेत विद्यार्थी, व्यवसायी, गृहिणियां तक कतार में लगी हुई दिखी।

भाई साहब सब सौ-सौ के नोट क्यों निकाल रहे हैं

सरकार की ओर से रात को ही 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के निर्णय के बाद लोग अपनी न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एटीएम से सौ-सौ के नोट निकालने पहुंचे। यहां पर बडी ही होशियारी से पांच सौ रुपये की बजाय 400-400 रुपये तीन बार निकाले, जिससे एटीएम मशीन से सौ-सौ के नोट ही निकलें।

पांच सौ या इससे ज्यादा राशि निकालने पर पांच सौ और हजार की नोट आने की संभावना के चलते ऐसा कदम उठाया। आदर्श बैंक पर लगे एटीएम पर तो सुरक्षा प्रहरी पूछ ही बैठे कि साहब ये सब लोग सौ-सौ के नोट ही क्यों निकाल रहे हैं। अभी एक घंटे में बीस से ज्यादा लोग ऐसा कर गए हैं।