Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाई के साथ ही दुनियां से विदा हुई बहन – Sabguru News
Home India City News भाई के साथ ही दुनियां से विदा हुई बहन

भाई के साथ ही दुनियां से विदा हुई बहन

0
भाई के साथ ही दुनियां से विदा हुई बहन

sister shocked death after brother death at bilaspur in himachal pradesh

मंडी। भाई-बहन के प्यार के युगों पुराने पवित्र बंधन की मिसाल शुक्रवार को उस समय चरितार्थ हुई जब भाई की मौत के साथ ही बहन की भी अर्थी उठी।

यह वाकया हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के पनियाला गांव में हुआ जब भाई को मृत देख उसकी बहन को ऎसा सदमा लगा कि वह भी इस दुनियां से विदा हो गई। बहन ने जैसे ही मृत भाई के माथे को चूमा तो उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जमुना देवी के भाई जगन्नाथ चौहान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई तथा परिजन अंतिम संस्कार करने से पूर्व बहन का इंतजार कर रहे थे ताकि वह भी अंतिम बार अपने भाई को देख सके। जैसे ही जुमना वहां पहुंची और उसने मृत भाई के माथे तो चूमा तो वह भी शव पर पड़ी रह गई।

वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाना चाहा लेकिन वह तो भाई के साथ ही दुनियां से विदाई ले चुकी थी। इस वाकये को देख वहां मौजूद सभी हक्के बक्के रह गये और पूरा माहौल गमगीन हो गया। हर किसी की आंख में आंसू थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here