इंफाल। मणिपुर के हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इंफाल-उखरूल राष्ट्रीय राजमार्ग के 300 मीटर के दायरे में कर्फ्यू पिछले तीन दिनों से जारी है। वेस्ट इंफाल में सुबह 6 से शाम 7.30 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।
वहीं ईस्ट इंफाल में भी दिन के समय कर्फ्यू में ढील दी गई है। हिंसक गतिविधियों को देखते हुए पिछले तीन दिनों से मोबाइल और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।
हालात को काबू में करने के लिए बुधवार को इंफाल के खोवाइरामबंद लेकेईसेल इलाके में विभिन्न समुदायों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नागाओं के कई ग्रुप और मैतेई, कुकी समदुयाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
वहीं बीते 1 नवंबर से मणिपुर की आर्थिक नाकेबंदी करने वाले नागाओं के गुट यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। जिसके चलते इस बैठक का कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं हुआ।
ज्ञात हो कि कर्फ्यू के बावजूद नागा बहुल सेनापति जिले में बीते मंगलवार को भी उपद्रवियों ने कुल 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगमाई में 2, इंफाल ईस्ट में दो समेत कुल 8 वाहनों को फूंका गया।
हिंसक गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों की दो कंपनियां पहले ही भेजी है, जबकि 4000 सुरक्षाकर्मियों को हिंसा प्रभावित इलाकों में भेजने की केंद्र ने मंजूरी दे दी है।