Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
siwan judge who awarded life term to Shahabuddin takes transfer
Home Bihar शहाबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे जज अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला

शहाबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे जज अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला

0
शहाबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे जज अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला
Former RJD MP Mohammad Shahabuddin
Former RJD MP Mohammad Shahabuddin
Former RJD MP Mohammad Shahabuddin

सीवान। पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश (एडीजे) अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला सीवान से पटना कर दिया गया है।  यह तबादला 9 सितम्बर को हुआ।

गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले ही पटना हाईकोर्ट ने एसिड हमले मामले के चश्मदीद राजीव रोशन की हत्या के सिलसिले में शहाबुद्दीन को जमानत दी थी। इस मामले में शहाबुद्दीन 11 साल से जेल में थे।

एडीजे अजय श्रीवास्तव ने इस साल अप्रेल में भी सीवान से अपने तबादले का हाईकोर्ट से अनुरोध किया था। हालांकि तब उनकी बात नहीं मानी गई थी।

7 सितम्बर को शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद श्रीवास्तव ने दोबारा तबादले का अनुरोध किया था जिसे हाईकोर्ट ने मान लिया। उन्हें एडीजे, पटना का कार्यभार दिया गया है।

दिसम्बर, 2005 में श्रीवास्तव की अदालत ने ही शहाबुद्दीन को 2004 के दोहरे हत्याकांड और एसिड हमले मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

आरोप था कि शहाबुद्दीन के इशारे पर ही राजीव के दो छोटे भाइयों सतीश राज और गिरीश राज की एसिड हमले में हत्या की गई थी। श्रीवास्तव को 8 अगस्त 2014 को सीवान का एडीजे बनाया गया था और तीन साल का उनका कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ था।

इससे पूर्व शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद डीएम महेंद्र कुमार और एसपी सौरव कुमार शाह ने राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट में सीवान में कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका जताई थी।

पिछले तीन दिन के दौरान सीवान में हत्या की दो घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और चंद्रशेखर प्रसाद के घर पर भी सुरक्षा लगा दी है, जिनके तीन बेटों की हत्या में कथित तौर पर शहाबुद्दीन की लिप्तता है।