जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में घने कोहरे के कारण दो वाहनों के टकराने से दो महिलाओं और दो बच्चों के साथ छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल घायल हो गए हैं।
रोल थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि 101 मील चैराहे के पास घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे बस और जिप्सी एक दूसरे से टकरा गए। दुर्घटना इतनी तेज थी कि जिप्सी की परखच्चे उड गये और बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में जोधपुर निवासी दो महिलाओं और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस सवार छह सवारियां घायल हो गई। इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों के फंसे घायलों को मृतकों के शवों को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल भिजवाया।
मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जानाकरी के अनुसार सभी मृतक जीप में सवार थे। इसी तरह झुंझुनुं जिले में निजी और रोडवेज की बस में हुई टक्कर में 13 जने घायल हो गए। इस हादसे के लिए भी कोहरे को कारण बताया जा रहा है।