नई दिल्ली। पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत से एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी पुलिस वालों पर गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच डीआईयू को सौंपी गई है। मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाने का है जिसमें पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम सोमपाल (28) था। वह इंदौर का रहने वाला था।
उसको 28 दिसम्बर की शाम आदर्श नगर थाने में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था। जानकारी के मुताबिक उसी रात सोमपाल संदिग्ध हालत में थाने से भागने के दौरान छत से गिर गया।
थाने से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बाद शव को मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन रोड के किनारे फेंक दिया था। राहगीरों ने शव पड़े होने की सूचना जब पुलिस को दी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी एसएचओ संजय कुमार समेत सिपाही इमराज, कुलदीप, सुरेंद्र और सुलेंद्र को निलंबित कर दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच जिला इन्वेस्टिगेशन यूनिट (डीआईयू) के एसीपी को सौंप दी गई है।