Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गरीबी से तंग एक ही परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या – Sabguru News
Home Breaking गरीबी से तंग एक ही परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या

गरीबी से तंग एक ही परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या

0
गरीबी से तंग एक ही परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या
six of a family commit suicide in amravati due to poverty
six of a family commit suicide in amravati due to poverty
six of a family commit suicide in amravati due to poverty

मुंबई। अमरावती जिले में गरीबी से तंग एक ही परिवार के 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से स्थानीय इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने सभी शव पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में अंजनगांव सुर्जी के पास काठीपूरा गांव में चव्हाण परिवार रहता था। सोमवार की रात को चव्हाण परिवार के 6 सदस्यों ने मोनोक्राटपास नामक जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रफुल्ल नारायण चव्हाण (48), विवेक नारायण चव्हाण(40), लक्ष्मी नारायण चव्हाण (50), मंगला नारायण चव्हाण, कामिनी अरुण चव्हाण (29) व रोशनी अरुण चव्हाण (26) का शव बरामद किया।

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चव्हाण परिवार का भरण पोषण एक किराने की दुकान से हो रहा था और पूरा परिवार गरीबी से परेशान था। हालांकि इस मामले की सघन जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।