Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
six killed, 36 injured as bus-truck collision in etawah
Home UP Allahabad भिण्ड : इटावा में ट्रक से टकराई यात्री बस, छह की मौत, 36 घायल

भिण्ड : इटावा में ट्रक से टकराई यात्री बस, छह की मौत, 36 घायल

0
भिण्ड : इटावा में ट्रक से टकराई यात्री बस, छह की मौत, 36 घायल
six killed, 36 injured as bus-truck collision in etawah
six killed, 36 injured as bus-truck collision in etawah
six killed, 36 injured as bus-truck collision in etawah

भिण्ड। भिंड जिले के मेहगांव, गोरमी सहित विभिन्न क्षेत्र निवासी यात्रियों को इलाहबाद के संगम में सोमवती अमावस्या का स्नान कराने ले जा रही यात्रियों से भरी इटावा में ट्रक से टकरा गई।

रविवार देर रात हुए इस सडक़ हादसे में चालक समेत छह सवारियों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी घायलों को इलाज के लिए इटावा के सैंफई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार सोमवती अमावस्या को इलाहाबाद के संगम में पर्व स्नान लेने के लिए सवारियों से भरी भदावर ट्रेवल्स की बस रविवार रात 10 बजे के करीब शहर से रवाना हुई।

यहां से इटावा पहुंचने पर पुलिस लाइन के समीप बस के सामने एक सांड आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और वह रास्ते पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई।

इस जोरदार टक्कर होने पर बस में चीख पुकार मच गई। यहां हादसे में घटना स्थल पर ही बस चालक विकास कुमार उर्फ लल्लन 35 वर्ष पुत्र रामसिया शर्मा निवासी भीमनगर सहित बलराम पुत्र प्यारे लाल, जगमोहन पुत्र बैजनाथ, श्रष्टी दो वर्ष पुत्री बृजमोहन निवासी उदोतगढ़ अटेर, बारीबाई व उनके पति प्रहलाद सिंह कुशवाह निवासी रानी का ताल की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधीश इटावा नितिन बंसल सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से बस को खड़ा कर उसमें से घायलों को बाहर निकाला।

हादसे में 36 लोग घायल

इटावा में देर रात हुए इस हादसे में बस सवार यात्री गजेन्द्र सिंह पुत्र जगम्मन सिंह निवासी गितौर, लालसिंह पुत्र किलेदार निवासी गितौर, माधौसिंह पुत्र भोगीराम गढ़ कनेरा, रामवरन सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी कचौंदा मेहगांव, अंशुल पुत्र जयसिंह कचौदा, रामगोविंद पुत्र हरविलास गुतौर मेहगांव, फूलवती पत्नी धंसू सिंह सुकाण्ड गोरमी, विद्यावती शर्मा पत्नी हरविलास शर्मा निवासी पोरसा, सुरेश शर्मा पुत्र मिजाजीलाल शर्मा सुकाण्ड, महेन्द्र सिंह पुत्र तेजसिंह निवासी सिकहरा नगरा मुरैना, शांति शर्मा पत्नी सुरेश शर्मा सुकाण्ड, सोनीबाई पत्नी करनसिंह सुकाण्ड, शिशुपाल सिंह पुत्र पुलंदर सिंह निवासी इटायदा मोड़, रोमादेवी पत्नी मोतीराम गढ़ कनेरा, दीपू पुत्र सुरेश निवासी विकास नगर भिण्ड, कमलेश पत्नी विशंभर निवासी गढ़ कनेरा, विशंभर पुत्र मोतीराम गढ़ कनेरा, बृजमोहन पुत्र मोतीराम गढ़ कनेरा, वासुदेव पुत्र मोतीराम गढ़ कनेरा, पपीता पत्नी वासुदेव, मधु पत्नी बृजमोहन निवासी उदोतगढ़, विनय पुत्र राजवीर निवासी उदोतगढ़, केशव पुत्र तिलक सिंह निवासी अटेर, मोनू व अंशुल पुत्र पहाड़ सिंह निवासी इटायदा मोड़, राममूर्ती पुत्र सहदेव निवासी उदोतगढ़ अटेर, शंभू पुत्र सहदेव उदोतगढ़, रामकुमारी पत्नी राजेश उदोतगढ़ के अलावा अन्य शामिल हैं।