जोधपुर। जोधपुर-जैसलमेर रोड पर स्थित बड़ली गांव में शुक्रवार को बडा सडक हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रही निजी बस ने जीप को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर से बस जीप पर चढ़ गई। जीप में सवार 9 में से छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
जीप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। ये सभी किसी शोक सभा में शरीक होकर लौट रहे थे। इस हादसे में बस के किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दुर्घटना के बाद चालक बस सहित फरार हो गया। सूचना पर राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया।
डीसीपी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि जैसलमेर-जोधपुर रोड पर स्थित बड़ली गांव में गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही निजी बस सामने से आ रही जीप पर चढ़ गई। इस टक्कर से जीप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जिनके शव जोधपुर एमडीएम अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। साथ ही तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में जगदीश (42) पुत्र थानाराम, सुमित्रा (19) पुत्री मोहनलाल और मधु देवी (48) पत्नी मदनलाल को मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है, जिनमें जगदीश और मधु देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जीप में सवार सभी लोग केरु निवासी हैं व एक ही परिवार के हैं। ये सारे बालेसर में किसी रिश्तेदार की शोक सभा से केरु लौट रहे थे।
निजी बस जोधपुर से जैसलमेर जिले के फलसूंड की ओर जा रही थी। चालक बस सहित फरार बताया जा रहा है। शास्त्रीनगर थानाधिकारी अमित सिहाग अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर जोधपुर बुलाया गया है।