मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र मार्केट एक सीमित दायरे में रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी 6 महीनों के सबसे निचले स्तर पर आ गए, लेकिन छोटी-मझोली कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।
सेंसेक्स लगातार 5वें दिन गिरा। यह इंडेक्स 77.38 अंक यानी 0.3 फीसदी गिरावट के साथ 26,150.24 पर बंद हुआ। निफ्टी 5.85 अंक गिरकर 8,074.10 के स्तर पर आ गया। इसके उलट बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी तेजी रही।
बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी गिरा और मीडिया इंडेक्स में 2.2 फीसदी गिरावट आई। इसके अलावा मेटल, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.4 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर फार्मा, रियल्टी, ऑटो, तेल-गैस और पावर शेयरों में 1.5 फीसदी तक तेजी रही।
NTPC में 4 फीसदी उछाल
टाटा स्टील, भारती इंफ्राटेल, गेल, हिंडाल्को, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स 2.5-1.2 फीसदी गिरकर बंद हुए। लेकिन एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, अंबुजा सीमेंट, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रेडिंग 4.6-1.6 फीसदी बढ़त पर बंद हुई।