![कर्नाटक : एक परिवार के 6 सदस्यों ने की सुसाइड कर्नाटक : एक परिवार के 6 सदस्यों ने की सुसाइड](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/femi.jpg)
![six of a family commit suicide in bangalore](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/outi.jpg)
बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक ही परिवार के छह सदस्यों ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। जिसमें तीन बेटियों सहित पांच लोगों ने जहर खाकर और एक बेटे ने फांसी लगा ली।
सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि घटना नौ मार्च की है। मामला प्रकाश में तब आया जब उस मकान के प्रथम तल पर रह रहे एक किरायेदार ने मकान मालिक को कमरे के अंदर से कुछ बदबू आने की बात बताई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि परिवार के मुखिया गंगाहुनामैया(58) एक निजी टेलीकॉम सेक्टर में काम करते थे और वह परिवार सहित पश्चिमी उपनगर के नागरबावी एक्सटेंशन स्थित अपने आवास पर रहते थे।
उन्होंने बताया कि पति पत्नी सहित तीन बेटियां मृत अवस्था में पाये गए जबकि उनके बेटे का शव छत से लटका मिला। उन्होंने बताया कि मृतकों में गंगाहुनामैया की पत्नी जयमा(55), उनकी तीन बेटियां- नेत्रावाती (23), विमला(28), हेमलता(30) और उनका बेटा यातिश(26) शामिल है।