Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नहाते समय यह भी करें जिससे आप को होंगे कई फायदे - Sabguru News
Home Health नहाते समय यह भी करें जिससे आप को होंगे कई फायदे

नहाते समय यह भी करें जिससे आप को होंगे कई फायदे

0
नहाते समय यह भी करें जिससे आप को होंगे कई फायदे
six things you need to do in the shower in hindi
  1. शॉवर सीक्रेट
six things you need to do in the shower in hindi
six things you need to do in the shower in hindi

नहाना हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न काम है। लेकिन क्या आपको पता है कि नहाते समय कुछ बातों को अपनाकर आप इस प्रक्रिया को बेहद लाभदायक, रोचक और आसान बना सकते हैं।

माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ डर्मेटोलॉजी में कॉस्मेटिक एंड क्लीनिकल रिसर्च के डायरेक्टर जोशू जिशनर के अनुसार, ‘सोचिये कि आप नहाते समय काम चीजों को करने के किस क्रम का पालन करते हैं, और जानिये कि यदि इन्हें सामरिक तरीके से किया जाए तो ये फ्रक्रिया कितनी आसान और तेज हो जाएगी।’ तो चलिये जानें उनके बताए शावर टिप्स के बारे में।

2. ड्राई ब्रशिंग

six things you need to do in the shower in hindi
six things you need to do in the shower in hindi

नहाते समय ड्राई ब्रशिंग करने मे केवल 120 सेकंड लगते हैं, लेकिन ये बड़े काम की चीज है। ड्राई ब्रशिंग से परिसंचरण और लसीका तरल पदार्थ के प्रवाह में सुधार होता है, जिससे कोशिकाओं के आसपास के विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं और मृत त्वचा भी हट जाती है। इससे त्वचा में चमक आती है। इसके लिए कोमल ब्रश का सर्कुलर मोशन में प्रयोग करें।

3. हेयर हाइड्रेशन

six things you need to do in the shower in hindi
six things you need to do in the shower in hindi

नहाते समय अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए रेगुलर कंडीश्नर की जगह डीप कंडीश्नर का उपयोग करें। शावर की गर्मी और भाव से डीप कंडीश्नर बालों व उनकी जड़ों पर बेहतर ढ़ंग से काम करता है। आप ऑयल-बेस्ड सिरम या ऑलिव ऑयल का उपयोग भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-