अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा है कि कौशल विकास कर युवा रोजगार हासिल कर सकते हैं। वर्तमान युग हुनरमंद लोगों का है। जिसके पास कौशल है वह हर क्षेत्र में सफल है।
आज ऐसी कई मिसालें हैं जब युवाओं ने कौशल विकसित कर एक नया आयाम स्थापित कर दिया। खुद तो उन्होंने रोजगार हासिल किया ही दूसरे युवाओं को भी नौकरियां दी।
भदेल ने सूचना केन्द्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल नाकाबिल व्यक्ति को काबिल बनाता है।
हाथ का हुनर रोजगार प्राप्त करवाने के साथ ही दूसरे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में सहयोगी होता है। स्विट्जरलैण्ड की लगभग 90 प्रतिशत आबादी हुनरमंद है। यह देश अपने हुनरमंद युवाओं के दम पर तरक्की हासिल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा देश एवं प्रदेश में कौशल विकास कार्यक्रम लागू करने की अभिनव पहल की गई है। इससे बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित हुए है। युवाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता एवं रोजगार के नए अवसर कौशल विकास के द्वारा मिल रहे हैं।