आगरा। हॉट एयर बैलून फेस्टिवल ने ताज नगरी आगरा की खूबसूरती इन दिनों और बढ़ा दी है। आसमान में उड़ते हॉट एयर बैलून शहर की शोभा बढ़ा रहे हैं। लोगों की मांग पर आयोजन के समापन की तिथि दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई है।
ताजमहल के पास शनिवार को हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आगाज हुआ। आज दूसरे दिन भी जब एक साथ कई बैलून आसमान में छोड़े गए तो लोगों ने कैमरे में इन नजारों को कैद कर लिया। इसमें बैठे लोगों ने सूरज की किरणों के साथ ताज का दीदार किया और हवा में सैर का लुत्फ उठाया।
महोत्सव का समापन 16 नवम्बर को होना था लेकिन, लोगों के उत्साह को देखते हुए समापन की तिथि 18 नवम्बर कर दी गई है। जिलाधिकारी पंकज कुमार के अनुसार इसके लिए एयरफोर्स और डीजीसीए से एनओसी मिल गई है।
आगरा में चल रहे इस हॉट एयर बैलून फेस्टिवल में जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन समेत करीब 15 देश भाग ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने महोत्सव की सफलता के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।