Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जेट एयरवेज की शटल बस एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन से भिडी – Sabguru News
Home Business जेट एयरवेज की शटल बस एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन से भिडी

जेट एयरवेज की शटल बस एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन से भिडी

0
जेट एयरवेज की शटल बस एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन से भिडी
sleeping jet airways bus rams air india plane at kolkata airport
sleeping jet airways bus rams air india plane at kolkata airport
sleeping jet airways bus rams air india plane at kolkata airport

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार को जेट एयरवेज की शटल बस एयर इंडिया के खडे विमान से जा टकराई। इस हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जांच की आदेश दे दिए गए हैं।

घटना मंगलवार तडके एयरपोर्ट के बे नबंर 32 पर हुई। शटल बस का चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और बस हवाई अडडे पर खडे एयर इंडिया के विमान में जा घुसी। टक्कर से विमान का एक इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।

जिस समय हादसा हुआ उस समय विमान में कोई यात्री नहीं थी। बस में जेट एयरवेज के चालक दल के सदस्य सवार थे।

कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक एके शर्मा ने बताया कि बस के चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद एयर इंडिया और जेट एयरवेज दोनों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

शर्मा ने बताया कि नागरिक उडयन महानिदेशालय के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबंधक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस हादसे में किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं हैं। शर्मा ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि नाइट शिफ्ट में जगे होने की वजह से उसे झपकी आ गई थी।

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार हादसा शटल बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। इस हादसे से एयर इंडिया की सहायक कंपनी अलायंस एयरलाइंस के 400 करोड रुपए के विमान में बडा नुकसान होना बताया जा रहा है।

कंपनी का कहना है कि टक्कर से विमान को बहुत नुकसान पहुंचा है। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी बस ड्राइवर को अरेस्ट भी किया जा सकता है।