Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सामूहिकता में है विकास-गुप्ता – Sabguru News
Home India City News सामूहिकता में है विकास-गुप्ता

सामूहिकता में है विकास-गुप्ता

0
सामूहिकता में है विकास-गुप्ता
laghu udyog bharti sirohi working committee with guests
laghu udyog bharti sirohi working committee with guests
laghu udyog bharti sirohi working committee with guests

सबगुरु न्यूज-सिरोही। लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एकाकी चलने से विकास नहीं होगा, यदि लघु उद्योगों को विकास करना है तो सामूहिक होकर प्रयास करना होगा। वे यहां पर सारणेश्वर रीको इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में में जागरूक टाइम्स परिसर में आयोजित लघु उद्योग भारती की कार्यकारिणी के पद ग्रहण समारोह में उपस्थित लघु उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे।
गुप्ता ने कहा कि बडे उद्योग अपनी समस्याओं को पहुंचाने और उनका निराकरण करवाने में सक्षम हैं, लेकिन लघु उद्योगों को इस स्थिति में आना है तो एक मंच पर आकर प्रयास करने होंगे जिससे अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि देश का विकास बड़े उद्योगों से नहीं बल्कि लघु उद्योगों के विकास पर निर्भर है। लघु उद्योगों के विकास की संभावनाएं भी हैं और क्षमता भी। गुप्ता ने कहा कि जरूरत है तो सामूहिक प्रयास के और लघुउद्योग भारती ऐसे सामूहिक प्रयास का ही एक मंच है।

DSC_0014

इस दौरान जालोर सांसद ने कहा कि लघु उद्योगों के विकास के लिए वह किसी भी वक्त तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए समय-समय पर वह स्थानीय लघु उद्यमियों की समस्या को सरकार तक पहुंचाते भी रहते हैं।

सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मोदी ने कहा कि लघु उद्योगों के विकास के लिए आर्थिक जरूरतों को पूरी करने के लिए सहकारिता क्षेत्र का उनका बैंक 15 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवा सकता है। लघु उद्योगों के विकास के लिए आगे आने की आवश्यकता है।मोदी ने कहाकि सरकार की उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति को स्वागत योग्य बताते हुए स्कील डवलपमेंट के सरकार के प्रयासों को स्वागत किया। मोदी ने स्थानीय पॉवर प्लांट को शुरू करने में आ रही समस्या से अवगत कराया।

इसी प्रकार राजेन्द्र कुमार राठी ने नवीन कार्यकारिणी का परिचय एवं पदभार ग्रहण करवाते हुए लघु उद्योग भारती के बारे में विस्तार से बताया। स्वागत उद््बोधन में नारायण पुरोहित ने स्थानीय समस्याओं की जानकारी दी। नवमनोनीत लघु उद्योग भारती सिरोही के अध्यक्ष ताराराम माली ने सभी का आभार प्रकट किया।

इससे पहले समारोह के मुख्य वक्ता एवं प्रेरक प्रकाशचन्द्र, समारोह के अध्यक्ष जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल, विशिष्ट अतिथि सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मोदी एवं लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राठी का स्थानीय उद्यमियों ने शॉल, तिलक, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर जिला उपप्रमुख कानाराम चौधरी, नगरपरिषद उपाध्यक्ष धनपतसिंह राठौड़, कैलाश जोशी, लोकेश खंडेलवाल, कैलाश कंसारा, विकास पंवार, चंपत पटेल, विनोद पंवार, मदन मालवीय, ओमप्रकाश तोषनीवाल, राजेश गुलाबवानी, रविन्द्र डागा, ईश्वर सुथार, प्रवीण सुथार, किशोर खंडेलवाल, विशाल भाटिया, नारायण सुथार, मनोज जैन, पकंज पारीक, दीपाराम पुरोहित, खुशवंत त्रिवेदी, पदमाराम सुथार, देवीलाल जोशी, प्रवीण मालवीय, हेमन्त पुरोहित सहित बड़ी तादाद में उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

DSC_0015

यह हैं कार्यकारिणी में
सारणेश्वर रीको औद्योगिक क्षेत्र की नवगठित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया। इसमें अध्यक्ष ताराराम माली, उपाध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, सचिव विकास पंवार, सहसचिव विनोद पंवार, कोषाध्यक्ष चंपत पटेल समेत कार्यकारीणी सदस्य ओमप्रकाश तोषनीवाल, ईश्वर सुथार, कैलाश कंसारा, राजेश गुलाबवानी, मदन मालवीय, रविन्द्र डागा को पदभार ग्रहण करवाया गया।