Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
smallest mosque in bhopal city
Home Latest news भोपाल में मौजूद हैं सबसे छोटी मस्जिद

भोपाल में मौजूद हैं सबसे छोटी मस्जिद

0
भोपाल में मौजूद हैं सबसे छोटी मस्जिद
smallest mosque in bhopal city
smallest mosque in bhopal city
smallest mosque in bhopal city

एमपी की राजधानी भोपाल शहर बहुत सुंदर शहर हैं। इस शहर में पर्यटकों के घुमनें लायक बहुत सी जगह हैं वही इस शहर में सबसे खास बात यह हैं की इस शहर में सबसे छोटी मस्जिद मौजूद हैं। जी हाँ इस शहर में बड़ी मस्जिद के साथ सबसे छोटी मस्जिद भी यही मौजूद हैं।

एशिया की सबसे छोटी मस्जिद ढाई सीढ़ी हैं. किला फतेहगढ़ के बुर्ज के ऊपरी हिसे में 300 साल पहले छोटे बुर्ज पर छोटी सी मस्जिद बनाई। वहां कुशल कारीगर नहीं थे, उन्होंने दो सीढ़ी तो बना दी किन्तु तीसरी सीट पर एक ईंट ही लग सकी। जिसके बाद से इसका नाम ढाई सीढ़ी वाली मस्जिद पड़ गया
भोपाल में घूमने के लिए और भी जगह हैं अपर लेक। यह देश की सबसे पुरानी मैन मेड लेक हैं। इसे राजा भोज ने बनाने का आदेश दिया था. अपर लेक के पास हैं वन विहार, जो की एक नेशनल पार्क हैं। इसके अलावा ताज उल मस्जिद, गौहर महल, बिड़ला मंदिर, शौर्य स्मारक आदि स्थान घूमने के लिए जा सकते हैं।