Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सचिन तेंदुलकर फोन | Smartron SRT Phone
Home Business Gadget Smartron SRT Phone : एंड्रायड बेहतरीन, धूप में भी चले दमदार

Smartron SRT Phone : एंड्रायड बेहतरीन, धूप में भी चले दमदार

0
Smartron SRT Phone : एंड्रायड बेहतरीन, धूप में भी चले दमदार
Smartron SRT Phone In India Starts From Rs 13999

Smartron SRT Phone In India Starts From Rs 13999

नई दिल्ली। तेजी से विकसित होते भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अच्छी शुरुआत के लिए सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े प्रतीक से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

घरेलू प्रौद्योगिकी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) कंपनी स्मार्टन के ब्रैंड एंबेसडर व कथित रणनीतिक निवेशक सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एसआरटी (एसआरटी का मतलब यहां सचिन रमेश तेंदुलकर है) फोन लांच किया है।

इस फोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है (VIDEO: HORROR मूवी के हॉट scene देखिये) और मध्यम रेंज के बाजार में इसका मुकाबला कई दमदार फोन्स से है, जिसमें हाल में लांच रेडमी नोट 4, ऑनर 6एक्स, वीवो वाई55 एस और मोटो जी5 तथा मोटो जी5 प्लस शामिल हैं।

एसआरटी फोन में रिमूवेबल प्लास्टिक बैक कवर है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और टाइप सी पोर्ट है।(VIDEO: HARBHAJAN SINGH ने की WWE रिंग में फाइटिंग) इसकी 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 युक्त है, जिसकी चमक अच्छी है और धूप में आसानी से उपयोग की जा सकती है।
पैनासोनिक का इलुगा आई3 मेगा लांच, कीमत सिर्फ 11,490 रुपए

इसमें स्टॉक एंड्रायड 7.1.1 का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतरीन है।(VIDEO: 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स जिसमे इंडिया के आगे) साथ ही कंपनी ने एंड्रायड ओ अपडेट देने का वादा किया है।

इसमें एफ 2.0 अपरचर के साथ 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है(VIDEO: THE GREAT KHALI के साथ SUNNYLEONE की तस्वीरें) तथा अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है जो 13-14 घंटों तक चलती है।

अगर आप तेंदुलकर के फैन हैं और चीनी फोन नहीं खरीदना चाहते (VIDEO: INDIAN ARMY के जवान पर उठाया हाथ तो उसे मारा बुरी तरह) तथा स्टॉक एंड्रायड चाहते हैं और आपको कैमरा की गुणवत्ता से फर्क नहीं पड़ता, तो यह फोन खरीद सकते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE