Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नमक हलाल की शूटिंग के दौरान असहज थी स्मि​ता :अमिताभ – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood नमक हलाल की शूटिंग के दौरान असहज थी स्मि​ता :अमिताभ

नमक हलाल की शूटिंग के दौरान असहज थी स्मि​ता :अमिताभ

0
नमक हलाल की शूटिंग के दौरान असहज थी स्मि​ता :अमिताभ
Smita Patil was the strongest woman I knew, reminisces : Amitabh touched
Smita Patil was the strongest woman I knew, reminisces  : Amitabh touched
Smita Patil was the strongest woman I knew, reminisces : Amitabh touched

मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म’नमक हलाल’ में स्मिता पाटिल के साथ बिताए लम्हों की याद कर भावुक हो गए।

अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल 30 अप्रेल 1982 को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल के साथ काम किया था। फिल्म के प्रदर्शन को 34 साल पूरे हो गए। उन्होंने ब्लॉग पर शूटिग के दौरान ली गईं अपनी और स्मिता की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, नमक हलाल’ ने विशिष्ट स्मिता पाटिल के साथ 34 साल पूरे कर लिए। वह पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान असहज रहीं, क्योंकि वह यह नहीं समझ पा रही थीं कि उन्हें फिल्म में जो करने को कहा गया था, वह क्यों कहा गया था।

अमिताभ ने लिखा लेकिन मेरे बेहद आग्रह करने के कारण उन्होंने वह किया और वह बेहद अच्छी तरह उभर कर आया। वह बेहद दुबली और नाजुक थीं, लेकिन बेहद मजबूत थीं।