अमेठी/लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस युवराज राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी जैसे वीवीआईपी क्षेत्र में भी पहले एम्बुलेंस नहीं आती थी, अब आती है। मोदी सरकार के आने के बाद लोगों का विश्वास बढ़ा है।
उक्त बातें स्मृति ईरानी ने अमेठी में रविवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस की खाट तो जनता ने पूरे देश में खड़ी कर दी है, ऐसे में राहुल की खाट सभा का कोई मतलब नहीं रह गया है। स्मृति ने कहा कि राहुल ने चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे, पहले उन्हें पूरा करें।
अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को एम्बुलेंस के लिए पैसे दे दिए लेकिन शासन ने एम्बुलेंस नहीं दी। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुई हाल की उठापटक पर उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे की लड़ाई में अमेठी और उत्तर प्रदेश की जनता पिस रही है।
ईरानी ने कहा कि मैं यहां से जीती हुई सांसद नहीं हूं फिर भी क्षेत्र का ध्यान है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के प्रयास से मुसाफिरखाना में दमकल मिली। तिलोई विधानसभा में अस्पताल बनने का कार्य शुरु हुआ है।
इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची और सिंहपुर के अहोरवा भवानी मंदिर की पूजा अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद हलियापुर के लिए रवाना हुई और वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
हलियापुर से बलदेव सिंह पीजी कॉलेज पहुंची और मेडिकल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने जगदीशपुर में आंगनबाड़ी की महिलाओं से मुलाकात की और उनका ज्ञापन लेकर मदद का आश्वासन दिया।