सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान डीजे की धुन पर गले में सांप डाल कर नागिन डांस कर रहे युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
नानौता थाना क्षेत्र के गांव खुड़ाना में सोमवार रात एक बजे सुधीर की बारात रवाना होने से पहले घुड़चढ़ी कार्यक्रम हो रहा था। डीजे पर नागिन की धुन बज रही थी।
इसी बीच खेत से निकल कर एक सांप लोगों के बीच आ गया। दुल्हे के दोस्त संजीव (20) ने सांप को उठाकर अपने गले में डाल लिया और नागिन धुन पर डांस करने लगा।
अजब गजब खबरों के लिए यहां क्लीक करें
इस बीच, सांप संजीव के गले से गिरा भी, लेकिन संजीव ने उसे फिर गले में डाल कर नाचना शुरू कर दिया। सांप से उसे डस लिया और गले से उतर कर चला गया।
उधर, सांप के काटने से संजीव के मुंह से झाग आने लगा, जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात ग्राम खुड़ाना में घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान सांप को गले में डाल कर नाच रहे युवक की सांप के काटने से मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने सांप को खेतों में जाने दिया।