Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्नैपचैट ने लोकेशन शेयरिंग फीचर 'स्नैप मैप' लांच किया - Sabguru News
Home Breaking स्नैपचैट ने लोकेशन शेयरिंग फीचर ‘स्नैप मैप’ लांच किया

स्नैपचैट ने लोकेशन शेयरिंग फीचर ‘स्नैप मैप’ लांच किया

0
स्नैपचैट ने लोकेशन शेयरिंग फीचर ‘स्नैप मैप’ लांच किया
Snapchat launches location sharing 'Snap Map' feature
Snapchat launches location sharing 'Snap Map' feature
Snapchat launches location sharing ‘Snap Map’ feature

सैन फ्रांसिसको। सोशल मीडिया एप जेनली के अधिग्रहण के बाद फोटो-शेयरिंग एप स्नैपचैट ने अपने प्लेटफार्म पर नया लोकेशन शेयरिंग फीचर ‘स्नैप मैप’ लांच किया है।

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के तहत आप अपना वर्तमान लोकेशन अपने मित्र को भेज सकते हैं। स्नैपचैट ने दुनियाभर के आईओएस और एंड्रायड प्रयोक्ताओं के लिए यह फीचर बुधवार को जारी किया।

स्नैपचैट ने अपने ब्लॉग में कहा कि हमने दुनिया को तलाशने का एक नया तरीका बनाया है! देखिए क्या हो रहा है, अपने दोस्तों को ढ़ूंढ़िए और रोमांचक यात्रा पर जाने के लिए प्रेरित हो जाइए!

स्नैप मैप इसके अलावा प्रयोक्ता को कहानियों की तलाश के लिए ‘स्टोरी सर्च’ फीचर भी मुहैया कराती है।

स्नैप मैप की प्रतिस्पर्धा फेसबुक मैसेंजर के लाइव लोकेशन फीचर से होगी। लेकिन स्नैप मैप केवल तभी अपडेट होता है, जब आप इसके एप को खोलते हैं। इससे अधिक गोपनीयता प्रदान होती है, साथ में बैटरी की भी बचत होती है।