Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
social worker complaint against aap leader kumar vishwas over insulting pm modi
Home Delhi पीएम मोदी का ‘अपमान’ कर मुश्किल में फंसे कुमार विश्वास

पीएम मोदी का ‘अपमान’ कर मुश्किल में फंसे कुमार विश्वास

0
पीएम मोदी का ‘अपमान’ कर मुश्किल में फंसे कुमार विश्वास
social worker complaint against aap leader kumar vishwas over insulting pm modi
social worker complaint against aap leader kumar vishwas over insulting pm modi
social worker complaint against aap leader kumar vishwas over insulting pm modi

नई दिल्ली। कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास अपने ट्वीट की वजह से एक बार फिर विवादों में आ गए हैं।

इस बार उनके किए ट्वीट की वजह से दिल्ली के संसद मार्ग थाने में अरुण उपाध्याय नाम एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत की है। हालांकि कुमार विश्वास ने समर्थकों को मामले में सह-आरोपी न बनने की सलाह दी है।

कुमार विश्वास ने रविवार को अपने अपने एक समर्थक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या वह भी मोदी और भाजपा विरोधी ट्वीट करके उनकी तरह इस मामले में सह-आरोपी बनना चाहता है।

दरअसल शिकायतकर्ता अरुण उपाध्याय जो स्वयं को समाजसेवी बता रहे हैं। उनका आरोप है कि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट का गलत इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उद्योगपति मुकेश अंबानी की फर्जी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है।

ऐसा फोटो पोस्ट कर कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल किया है। अरुण का कहना है कि यह वीडियो शेयर करके कुमार विश्वास ने लोगों की भावनाओं का मजाक उड़ाया है। विश्वास एक सेलिब्रिटी हैं। इसलिए ऐसे में उनके ट्विटर पर बहुत अधिक फॉलोवर हैं।

उनका कहना है कि एक सेलिब्रिटी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। शिकायत में कुमार विश्वास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की गुजारिश की गई है। हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।