वलसाड। वलसाड के जिला कलेक्टर ने जिले के औवर ब्रिजो पर पेंटिंग करके समाज को एक संदेश पहुंचाने का अभियान शुरू किया है। जिसके चलते उनके द्वारा सोमवार को धरमपूर ओवर ब्रिज पर शुरूआत की गई और दूसरे लोग भी समाज को सदेश देने वाले पेंटिंग करके सदेश दे सकते है।
जिला कलेक्टर रवी अरोरा ने इस अवसर पर कहा की हर जिले की ऐक अलग पहचान होती है। और वलसाड की भी एक अलग पहचान बने उसके लिए जिले के प्रवेश द्वारो पर स्थित ओवर ब्रिजों पर पेंटिंग करके समाज को अच्छे सदेश देकर अच्छा काम किया जा सकता है।
सोमवार की सुबह शहर के धरमपूर ओवर ब्रिज की दीवार पर जिला कलेक्टर रवी अरोरा ने अपने हाथों से पेंटिंग करके ईस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज की दिवारों पर पान मसाला के विज्ञापन बंद कर दिए जाएंगे और हर रोज कभी स्कूल के छात्र कभी कॉलेज के छात्र तो कभी किसी समाजिक सगठन के लोग इन दिवारों पर समाज को संदेश देने वाली पेंटिंग बनाएंगे या फिर कोई सदेश लिख सकते हैं।
ओवर ब्रिज पर पेंटिंग करने के मामले मे जिला कलेक्टर ने कहा की अच्छे संदेश लिखने वाले को ईनाम भी दिए जा सकते हैं। समाज में स्वच्छता और सफाई के साथ अच्छे संदेश भी दिशा दे सकते हैं। जिसके चलके सरकारी दीवारों पर अच्छे सदेश देने वाले पोस्टर और सदेश लिखाए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने कहा की वलसाड से इसकी शुरूआत की गई है। और अगर सफलता मिलती है। तो पूरे जिले मे ईस तरह के काम किए जाएंगे और लोगों को अच्छे सदेश लिखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।