नई दिल्ली। जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने भारतीय टैक्सी एप ओला में करीब 1,675 करोड़ रुपए डाले हैंं। इससे ओला को अपनी अमरीकी प्रतिद्वंद्वी उबर को चुनौती देने में मदद मिलेगी।
सॉफ्टबैंक की अनुषंगी सिमी पैसिफिक पीटीई ने ओला का परिचालन करने वाली एएनआई टेक्नोलाजीज ममें 10 रुपए मूल्य के 12,97,945 शेयर 12,895 रुपए के प्रीमियम पर खरीदे हैं। कंपनी पंजीयक को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है। शेयरों का आवंटन पिछले साल नवंबर में किया गया।
समझा जाता है कि ताजा निवेश कम मूल्यांकन पर किया गया है। सूत्रों ने कहा कि यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जबकि सॉफ्टबैंक स्नैपडील की बिक्री उसकी बड़ी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट को करने की तैयारी कर रही है। स्नैपडील ईकामर्स प्लेटफार्म है जिसमें सॉफ्टबैंक ने भारी निवेश किया है।