Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भूमाफियों के पकड़ने के लिए एसओजी बिछाएगी जाल – Sabguru News
Home Headlines भूमाफियों के पकड़ने के लिए एसओजी बिछाएगी जाल

भूमाफियों के पकड़ने के लिए एसओजी बिछाएगी जाल

0
भूमाफियों के पकड़ने के लिए एसओजी बिछाएगी जाल
SOG lay traps to catch Land mafia in rajasthan
SOG lay traps to catch Land mafia in rajasthan
SOG lay traps to catch Land mafia in rajasthan

जयपुर। विवादित जमीनों को सस्ते में खरीदकर कब्जा करने वाले भूमाफिया अब राजस्थान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के रडार पर हैं।

जमीन के सौदे को लेकर विद्याधर नगर में हाल ही में दिन दहाड़े हुए हिम्मत सिंह हत्याकांड मामले में भूमाफिया अनुराग चौधरी व प्रोपर्टी डीलर आनंद सांडिल्य को एसओजी ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया है कि यह दोनों फरार अपराधी आनंदपाल गिरोह से जुड़े हैं और जयपुर, अजमेर, नागौर व सीकर में विवादित जमीनों को सस्ते में खरीदते थे। एसओजी ने ऐसी जमीनों पर कब्जा लेने वाले प्रोपर्टी डीलर को चिन्हित किया है।

एसओजी टीम जयपुर, नागौर, अजमेर व सीकर में ऐसे भू-कारोबारियों की पहचान करने में लगी है। दर्जन-भर लोग चिन्हित कर लिए गए हैं जिन पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।