सबगुरु न्यूज उदयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में उदयपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक दिनेश एमएन के बरी होने पर उदयपुर में बजरंग सेना की ओर से आतिशबाजी की गई। सूरजपोल चौराहे पर एकत्रित हुए दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में फिर से दिनेश एमएन के जैसे पुलिस अधीक्षक की मांग भी रखी है।
बजरंग सेना केे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पटाखे फोड़, दिनेश एमएन जिंदाबाद के नारे लगाए। आतिशबाजी के साथ यहां पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सर्वहित की बात आती है तो ऐसे में अपराध करने वालों के एनकाउंटर होने चाहिए। आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ पैदा करने वाले ईमानदार पुलिस अफसर की जरूरत सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में है।
बजरंग सेना के कमलेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि बढ़ते अपराध को देखते हुए हाल के पुलिस प्रशासन में भी दिनेश एमएन जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता है। इससे अपराधियों में डर पैदा होगा और कई अपराध खुद-ब-खुद रुक जाएंगे। गौरतलब है कि उदयपुर के लोगों के दिलोदिमाग में दिनेश एमएन दबंगई अंदाज व अपराधियों के लिए खौफ वाली छवि रखने वाले पुलिस अफसर हैं। राष्ट्रवादी युवा वाहिनी की ओर से भी सूरजपोल चैराहे पर आतिशबाजी की गई।