मुंबई। सोलापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने कुर्ला-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के पहले दर्जे के डिब्बे में छापा मारकर 14 किलोग्राम सोने सहित दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था।
मंगलवार को आयकर अधिकारियों ने मुंबई स्थित इन दोनो व्यापारियों के घर कर तलाशी लिया और जरुरी जांच की। इन दोनों व्यापारियों के पास से बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुंबई स्थित कुर्ला टर्मिनस से छूटने वाली कुर्ला-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के पहले दर्जे के डिब्बे में चिल्केश चंद्रकांत जैन व जयेश शांतिलाल जैन 14 किलोग्राम सोने सहित विजयवाड़ा जा रहे थे।
इन दोनों के बारे में रेलवे पुलिस को पहले ही जानकारी मिल गई थी, इसलिए पुलिस कुर्ला से ही इन दोनों यात्रियों को ढ़ूढऩा शुरू कर दिया था, लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे जब गाड़ी सोलापुर पहुंची।
रेलवे पुलिस ने इन दोनों को पहले दर्जे के डिब्बे में ढ़ूड़ निकाला और दोनों की तलाशी लेने पर बैग में भरा 14 किलोग्राम सोना बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को सोलापुर स्टेशन पर भी ट्रेन से उतार लिया और वापस मुंबई लाया गया।
पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। इस मामले की सघन जांच आयकर अधिकारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में चिल्केश के चिंचपोकली स्थित ठिकाने व जयेश के घर की तलाशी ली गई है।