Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय मूल के सैनिक को Ex Girlfriend की हत्या के जुर्म में 22 साल जेल – Sabguru News
Home World Europe/America भारतीय मूल के सैनिक को Ex Girlfriend की हत्या के जुर्म में 22 साल जेल

भारतीय मूल के सैनिक को Ex Girlfriend की हत्या के जुर्म में 22 साल जेल

0
भारतीय मूल के सैनिक को Ex Girlfriend की हत्या के जुर्म में 22 साल जेल
soldier 22 year jailed for stalking and murdering ex girlfriend alice ruggles
soldier 22 year jailed for stalking and murdering ex girlfriend alice ruggles
soldier 22 year jailed for stalking and murdering ex girlfriend alice ruggles

लंदन। भारतीय मूल के एक ब्रिटिश सैनिक को पिछले साल उत्तर-पूर्व इंग्लैंड में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या के जुर्म में कम से कम 22 साल तक जेल में रहने की गुरुवार को सजा सुनाई गई है।

लांस कारपोरल त्रिमान ‘हैरी’ ढिल्लो 26 पर एलिस रगल्स के फ्लैट में घुसने और उसका गला रेतने का आरोप था।
ढिल्लों को अदालत में जुनूनी और अपनी चलाने वाला व्यक्ति बताया गया। उसने पिछले साल अक्तूबर में एलिस की हत्या करने से इनकार किया।

न्यूकैस्टल क्राउन कोर्ट की जूरी ने उसे हत्या का दोषी पाया और न्यायाधीश पॉल स्लोअन ने उसे न्यूनतम 22 साल जेल में रहने की सजा दी जिसके बाद उसे पेरौल देने पर विचार किया सकता है।

हत्या को बर्बर बताते हुए न्यायाधीश ने ढिल्लों से कहा कि आपने शुरू से अंत तक रत्ती भर भी अफसोस नहीं दिखाया बल्कि जब आपको सूबत दिखाए गए तो आपने अपनी कहानी सही साबित करने की पूरी कोशिश की और आप घडिय़ाली आंसू तक नहीं बहाए।

अभियोजन के मुताबिक पिछले साल 10 अक्तूबर को एलिस के घर गया और शयनकक्ष की खिडक़ी से उसके घर में घुसा और रसोईघर से एक चाकू लिया और फिर उसका इंतजार किया।

वहां पर हिंसक संघर्ष हुआ जिसकी आवाज पड़ोसियों ने सुनी। फिर ढिल्लों ने ब्लेड से एलिस का गला कथित तौर पर छह बार रेत दिया।