Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आधार कार्ड बनवाकर लौट रही फौजी की बहन से गैंगरेप, एक अरेस्ट – Sabguru News
Home UP Gorakhpur आधार कार्ड बनवाकर लौट रही फौजी की बहन से गैंगरेप, एक अरेस्ट

आधार कार्ड बनवाकर लौट रही फौजी की बहन से गैंगरेप, एक अरेस्ट

0
आधार कार्ड बनवाकर लौट रही फौजी की बहन से गैंगरेप, एक अरेस्ट
19 year old girl gangraped by two in gorakhpur
19 year old girl gangraped by two in gorakhpur
19 year old girl gangraped by two in gorakhpur

गोरखपुर। जिले में एक फौजी की बहन के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो आरोपियों में से पुलिस ने एक को ग़िरफ्तार भी कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है।

जम्मू कश्मीर में तैनात सिपाही की बहन अपना आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रही थी। इसी दौरान दो युवको ने उसे अगवा कर इस घटना को अंजाम दिया। युवती का एमएमएस भी बनाया है। गिरफ़्तारी पीड़िता की निशानदेही पर की गई है।

पीड़िता कक्षा 9 की छात्रा है औऱ घटना के दिन यानी 27 जनवरी को वह आधारकार्ड बनवाकर वापस लौट रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश उसे अगवा कर एक सुनसान बाग में ले गए औऱ उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया।

युवकों ने पहले युवती के साथ गैंगरेप किया और फिर गला दबाकर युवती को मारने का प्रयास भी किया। हत्या में असफल रहने पर वह एमएमएस वायरल करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़िता की ओऱ से सहजनवां पुलिस को तहरीर दी गई है। मामले में महदेइया गांव के राम पाल और उसके एक सहयोगी के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी रामपाल को अरेस्ट कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है।