Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूही चला चल राही...पढें क्या है सोलो ट्रैवलिंग - Sabguru News
Home Tour & Travel यूही चला चल राही…पढें क्या है सोलो ट्रैवलिंग

यूही चला चल राही…पढें क्या है सोलो ट्रैवलिंग

0
यूही चला चल राही…पढें क्या है सोलो ट्रैवलिंग

बॉलीवुड फिल्म ‘क्वीन’ की कहानी एक ऐसे लड़की की हैं, जो शादी के बाद अकेले हनीमून पर निकल पड़ती है। ऐसी ही कहानी से झलकता है कि इन दिनों दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जाने के बजाए अधिकतर लोग अकेले ही सफर पर निकला पसंद करते हैं। तेजी से बढ़ते इस ट्रेंड को नाम दिया गया है सोलो ट्रैवलिंग और इस ट्रेंड में लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियों की संख्या कम नहीं है।

हाल ही में हुए एक शोध में भी खुलासा हुआ है कि सोलो ट्रेवल करने वाले ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। अध्ययन में कहा गया है कि जिन लोगों को एकांत पसंद होता है और जो अकेले घूमना पसंद करते हैं, वे तुलनात्मक रूप से ज्यादा समझदार होते हैं।

अध्ययनकर्ता मानते हैं कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग शहर में रहने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं। इस अध्ययन के मुताबिक ऐसे लोग जो कम सोशल होते हैं, वे अपेक्षाकृत ज्यादा समझदार होते हैं और खुश रहते हैं।

अध्ययन में कहा गया है कि एक औसत शख्स सोशलाइजिंग करने में खुशी खोजता है, लेकिन बुद्धिमान शख्स इसके ठीक उलट होता है। ऐसे लोगों को खुद के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद होता है। उन्हें अकेले घूमने और अनुभव जुटाने में काफी मजा आता है।

न भूले इन बातों को : –

– अकेले ट्रैवल करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना मन शांत रखना होगा। अगर आप ब्रेकअप या किसी और परेशानी से भागने के लिए कहीं घूमने जा रही हैं तो आप इंजॉय नहीं कर पाएंगे।
– खुद के साथ इंजॉय करना सीखना होगा क्योंकि जब आप अकेले ट्रैवल कर रहे होते हैं तो कई बार वक्त काटना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपको अपने साथ वक्त बिताने की आदत नहीं है तो आप परेशान हो जाएंगे।
– इस बात का खास ख्याल रखें कि डेस्टिनेशन पर कितने बजे पहुंचेंगे। कोशिश करें कि प्लानिंग ऐसी हो कि आप सुबह या दिन के वक्त ही पहुंचें।
– नए लोगों से मिलें, बात करें पर बहुत जल्दी बहुत ज्यादा घुलने-मिलने से बचें। नए लोगों के साथ ड्रिंक भी ना ही करें।
– खूब सवाल पूछें। जिस होटल में ठहर रहे हैं, उसके मैनेजर से या घूमने-फिरने के लिए ली गई टैक्सी के ड्राइवर से या वहां के लोकल लोगों से भी। जहां घूम रही हैं, वहां की अच्छी जानकारी आपको होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :-