मोगादीशू। सोमाली सुरक्षा बलों ने मोगादीशू में एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत आतंकवादी संगठन अल शबाब के एक शीर्ष खुफिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गृह सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अबुकार इस्लो ने सोमवार को मीडिया को बताया, “हमारे सुरक्षा बलों ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर मोगादीशू में बकारा मार्केट में अमनियात (खुफिया) सरगना अब्दिवाहिद खलीफ अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
अहमद का मोगादीशू में होटलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए कई हमलों में हाथ बताया जा रहा है।
इस्लो ने कहा कि हमारे बलों ने अच्छा काम किया। वे हमेशा शहर में छिपे अल शबाब के आतंकवादियों को खोज निकालते हैं। अल शबाब ने खुफिया कमांडर की कथित गिरफ्तारी के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
खुफिया सरगना की गिरफ्तारी हाल ही में अल शबाब द्वारा मोगादीशू में पिज्जा और पॉश रेस्तरांओं पर किए गए घातक हमले के महज एक सप्ताह बाद हुई है। हमले में 29 लोगों की जान चली गई थी।