ट्यूनिस। ट्यूनिस की लगभग 700 महिलाएं आतंकी समूहों में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंच गई हैं। इस खबर की जानकारी महिला मामलों की मंत्री समीरा मेराइ ने दी है।
समीरा मेराइ ने संसद को बताया कि घर में इस्लामी चरमपंथियों के साथ संघर्षरत ट्यूनीशिया के लगभग पांच हजार लोग सीरिया, इराक और लीबिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अन्य समूहों में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं।
मेराई ने बताया कि उन्होंने आतंकवाद की घटना में बढ़ोतरी दर्ज की है। आतंकवाद के आरोपों में सीरियाई और ट्यूनीशियाई जेलों में सैकड़ों ट्यूनिशियाई महिलाएं बंद हैं।